बक्सर खबर: गरीब, शोषीत, उपेक्षित सवर्ण समुदाय के लोगो को संगठित करने के उद्देश्य “शोषीत सवर्ण संघर्ष समीति ” द्वारा आयोजित बिहार के सबसे बड़े फुटबाल टूर्नामेंट को “सदभावना स्वर्ण कप ” का नाम दिया गया है। इसके तहत सोमवार को राज हाई स्कूल के मैदान में पहला मैच खेला गया। सरदार हरिहर सिंह कप के उद्घाटन मैच मे फफदर ने चिलहरी को रोमांचक मुकाबले मे 5 -4 से हराया। अपने निर्धारित समय से शुरू हुआ 70 मिनट का चला। जिसमे पहले हाफ समय के खेल मे चिलहरी की टीम ने 1 गोल दाग कर शुरूआती बढत बना ली। फिर हाफ समय के बाद फफदर की टीम 1 गोल दागा। इसके बाद दोनों तरफ से लगातार गोल हुए। पर फफदर की टीम ने अंत समय तक बढत बनाए रखी।
मैच का उद्घाटन किसान नेता रणजित सिंह राणा जी, लोजपा नेता सिताराम सिंह, समाजसेवी कुमार बिजय सिंह, सूर्यनाथ सिंह व चंद्रमा चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। सभी ने खिलाडियो का हौसला बढाते हुए इस समाज के गरीबो के हलात पर चिंता व्यक्त की तथा सरकार के इस उपेक्षापूर्ण रवैया पर नराजगी दिखाते हुए इस आंदोलन के लिए एस -4 को हरसंभव मदद करने की बात कही तथा सरकार द्वारा उपेक्षित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार हरिहर सिंह की अभी तक प्रतिमा न लगाये जाने से निराश लोगो ने सड़क आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर संगठन के संयोजक रविन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष अमित राय, प्रवक्ता दुर्गेश उपाध्याय, टीपू सिंह, योगेन्द्र सिंह सहित अन्य शामिल रहे। निर्णायक की भूमिका चुनचुन शर्मा ने निभायी।