बक्सर खबरः भाजपा द्वारा आक्रोश मार्च निकाल पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। डुमरांव में पुराना थाना से निकला आक्रोश मार्च शहर के विभिन्न सड़को तथा चैक चैराहों से होते हुये प्रखंड कार्यालय पहुंचा। भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे। जिला मुख्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इन्ही मांगों के साथ समरणाहलय जबरदस्त प्रर्दशन किया। सभा को संबोधित करते हुये प्रदेश सह प्रभारी अनुसुचित जाति मोर्चा व महादलित मंच के ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि राज्य में सुशासन की नही एक-47 का चल रहा है सरकार। आक्रोश मार्च में सीओ अमरेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर ओझा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की गई। इस मौके पर पार्टी के प्रदीप दुबे, ज्ञानेश्वर गोंड, विश्वनाथ राम, अजय चैबे, सिद्धनाथ सिंह, केदार तिवारी, बबन उपाध्याय, गोपाल जी चैबे, नवीन निश्चल संत सिंह, जिला प्रवक्ता पुनीत सिंह, संतोष सिंह, लक्ष्मण शर्मा, सुशील राय, विश्वामित्र सिंह, सुखदेव राय, मजीद आलम, इन्दु देवी, प्रेम सिंह, ताराचन्द्र शर्मा, सत्य नरायण दूबे, इन्दलेश पाठक, अनील राणा, प्रो. आर.पी. मिश्रा, मिथुन दूबे, विनय उपाध्याय । डुमरांव में पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद भगत, जिला उपाध्यक्ष बलराम पांडेय के अलावे अशोक तिवारी, मनोज केशरी, मनोज जायसवाल, टिंकू तिवारी, भरत पांडेय, अमरेन्द्र पांडेय समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।