बक्सर खबर : पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर शनिवार को किला मैदान में मीडिया और प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। पहले टास जीत मीडिया ने बल्लेबाजी की। 16 ओवर के मैच में मीडिया ने अंतिम ओवर तक खेल का आनंद लिया। सभी खिलाड़ी एक-एक कर आउट होते गए। कुल 75 रन का स्कोर खड़ा हुआ। इसमें प्रभात खबर के प्रहलाद शर्मा ने 11 गेंद खेलकर दो छक्के और एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। शेष खिलाड़ी बेहतर योगदान नहीं कर सके। अंतिम ओवर में दसवां विकेट गिर गया। वहीं प्रशासनिक पारी की शुरुआत ओपरनर बैट्स मैन के रुप में एसडीओ गौतम कुमार व राजकुमार ने की। इन दोनों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने पांच ओवर में 51 रन बना दिए। एक तरफा होते जा रहे मैच में प्रशासन का पहला विकेट एसडीओ गौतम कुमार के रुप में गिरा। इसके बाद मीडिया की टीम ने यह निर्णय लिया कि भरी दोपहरी में अधिक पसीना बहाने की जरुरत नहीं। फिर शुरु हुआ आसान ओवरों का खेल। सातवें ओवर में ही प्रशासन ने 75 रन के लक्ष्य को साहिल कर लिया। इस बीच बैटिंग करने उतरे एसपी उपेन्द्र शर्मा ने शानदार छक्के और चौके की मदद से अपनी टीम का आसान जीत दिला दी। पर वे मीडिया की चालाकी को भाप गए। मीडिया के बल्ले बाजों ने स्वयं 16 ओवर तक मैच का आनंद लिया। प्रशासन को महज सातवें ओवर में जीत दिला दी। खेल के दौरान रेफरी का दायित्व कंचन किशोर ने निभाया। दोनों टीम के कप्तान को जिलाधिकारी रमण कुमार ने विजेता और उप विजेता की ट्राफी प्रदान की।