बक्सर खबर : बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा की डुमरांव इकाई ने गुरुवार को शहीद स्मारक के समक्ष मुख्यमंत्री व जदयू प्रवक्ता संजय सिंह का पुतला जलाया। राज्य में लगातार हो रही हत्या, लूट की वारदात पर अंकुश नहीं लगाने वाली सरकार बयान बाजी की जा रही है। जुलूस निकला सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कार्यकर्ताओं ने पूरी सरकार को निकम्मा बताया। भाजपा राज्य परिषद के सदस्य सचिता भगत ने कहा कि चार महीने की सरकार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना असफल है। इसके नेता राजधानी में बयान बाजी कर रहे हैं। बलराम पांडेय ने कहा कि विशेश्वर ओझा की हत्या राज्य सरकार के इशारे पर हुई है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। संतोष दुबे ने कहा कि इस हत्या में राजद विधायक मंटू तिवारी का सीधा हाथ है। इन सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर मौजूद सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि राज्य में राजनीतिक द्वेश के कारण कार्यकर्ताओं की हत्या करायी जा रही है। प्रदर्शन में राजाराम पांडेय, नंद जी सिंह, अशोक तिवारी, भगवान जी राय, राजू खरवार, संजय पासवान, नंदलाल पंडित, श्रीकांत ओझा, भरत पांडेय, राजू केशरी, श्रीकृष्ण द्विवेदी, शौकत हुसैन, रामरती देवी आदि लोग शामिल रहे।