बक्सर खबर : लोक परंपरा आज भी गांवों में जीवंत है। इसका नजारा महाशिवरात्रि के मौके पर सिमरी प्रखंड के डुमरी में देखने को मिला। बुढ़वा शिवमंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों के प्रयास से दो गोला रामायण गायन का आयोजन किया गया। जिले के मजे हुए ख्याति प्राप्त कलाकार कमलबास कुंवर और उनके जोड़ीदार अभियंता अरविंद सिंह के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डुमरांव राज परिवार के युवराज चन्द्र विजय सिंह, गोपाल जी चौबे, सोनू सिंह, कमलेश राय, श्रीभगवान यादव,डुमरी के पूर्व मुखिया प्रेम सागर कुमार,बीडीसी सुशील लाल व बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। देर रात आयी आंधी के बाद भी ग्रामीण श्रोता कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे।