बक्सर खबर : बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी ने बुधवार को केंद्र सरकार के जनविरोधी बजट और बिहार से वायदा खिलाफी के विरुद्ध संघर्ष की घोषणा की। इस क्रम में प्रतिरोध मार्च निकाल कर केंद्र सरकार के जनविरोधी चेहरे के प्रतिक पुतला का दहन किया | जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने केंद्र सरकार के मुखिया से चुनाव के वक़्त बिहार की जनता से 1.25 लाख करोड़ के पैकेज के वायदा को पूरा करने की मांग रखी साथ ही साथ बजट में विकास योजना मद में केन्द्रांश में कटौती को वापस लेने और केन्द्रांश पुनः 75% करने की मांग करते हुए पूरा नहीं होने की स्थिति में संघर्ष का एलान किया | केंद्र सरकार से दलितों, छात्रों एवं पत्रकारों पर हालिया हुए हमलो की निंदा करते हुए केंद्र सरकार को अपनी दमनकारी नीतियों से बाज आने की बात भी कही, साथ ही साथ किसानों के लिए वर्तमान न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना बढाने की मांग भी की। प्रतिरोध मार्च का संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया । जिसमे अनिरुद्ध पाण्डेय, राहुल आनन्द, राजर्षि राय, दमरी राय, काली सिंह, संजय पाण्डेय, राजा रमण पाण्डेय, वजीर खान, करूणानिधि दुबे, अशोक पाण्डेय, जमाल अली, राम प्रस्सन द्विवेदी, झल्लू राम, रामाकांत चौबे, निशांत कुमार, संजय दुबे, गुप्तेश्वर चौबे, सुरेश जायसवाल, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, असगर अली घालू, राजू लाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे |