बक्सर खबर : जिले में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बगैर राजस्व चुकाए सामान की आपूर्ति हो रही है। इस गोरख धंधे को अंजाम देने वाले ट्रांसपोर्टर बीना कागजात वाले सामान की आपूर्ति डुमरांव व बक्सर में कर रहे हैं। ट्रक शहर से बाहर लगा दिए जाते हैं। वहीं से ठेले द्वारा सामान की आपूर्ति संबंधित दुकानदार व थोक व्यवसायी को कर दी जाती है। इसके खिलाफ वाणिज्यकर विभाग ने पिछले दो दिनों से कार्रवाई प्रारंभ कर रखी है। बुधवार को सहायक वाणिज्य कर आयुक्त अक्षयकांत झा ने डुमरांव में छापामारी की। शहर से बाहर राज हाई स्कूल के समीप सड़क किनारे ट्रक से उतारे जा रहे सामान को उन्होंने चेक किया। वहां मौजूद लोगों से सामान की खरीद की पर्ची व जरुरी कागजात मांगे। पर घंटो इंतजार के बाद भी वहां कोई नहीं आया। इसके बाद उन्होंने यह ट्रक डुमरांव थाने के हवाले कर दिया। उनके अनुसार पिछले सप्ताह भर के दौरान डुमरांव में कई ट्रक पकड़े गए हैं। जिनसे सामान की ढुलाई होती है।