विज्ञान का प्रश्नपत्र आउट, सात गिरफ्तार

0
1108

बक्सर खबर : मैट्रिक की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सदस्य बुधवार को पकड़े गए। जो मोबाइल और कम्प्यूटर के जरिए प्रश्नों का जवाब लोगों तक पहुंचा रहे थे। इनके पास से विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र भी बरामद हुआ है। जिसे यह सभी बोलेरो गाड़ी में बैठ हल कर रहे थे। इनकी गिरफ्तारी डुमरांव राज हाई स्कूल मैदान के पास से की गयी है। पुलिस के अनुसार इस आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें सुरेन्द्र कुमार यादव चक्की, सोनू, चंदन, रतन, रामकुमार आदि बगेन थाना के धरौली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस की माने तो इनके हाथ विज्ञान का प्रश्नपत्र लगा था। सूत्रों की माने तो इन्होंने प्रथम पाली में भी यही कारनामा किया था। इसने पास से एक लैपटाप, बारह मोबाइल व बोलेरो भी जब्त की गयी है।

बरामद लैपटाप व मोबाइल फोन
बरामद लैपटाप व मोबाइल फोन

परीक्षा रद्द होने की नहीं है सूचना
बक्सर : दूसरे पाली में प्रश्नपत्र आउट होने के बाद क्या परीक्षा रद्द की गयी है। इस संबंध में पूछने पर अधिकारियों ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा। उनके अनुसार यह मामला जिलाधिकारी के स्तर का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here