बक्सर खबर : डुमरांव में मैट्रिक परीक्षा के दौरान मंगलवार को विज्ञान का पर्चा बाहर आ गया था। कुछ लोग सवाल का जवाब बना उसे बेच रहे थे। यह काम एक बोलेरो गाड़ी में बैठक कर किया जा रहा था। एक छात्रा ने इसकी सूचना परीक्षा केन्द्र पर तैनात मजिस्ट्रेट को दी। पुलिस ने कार्रवाई की। सात लोग पकड़े गए। इनमें से पांच को हवालात में डाल दिया गया। पर दो को अलग कमरे में ले जाकर बैठाया गया। क्योंकि वे विधायक जी के रिश्तेदार थे। सूत्रों की माने तो वे सरकारी पार्टी के विधायक के भतीजे थे। जिसकी वजह से उनको जेल नहीं भेजा गया। पूछने पर डुमरांव पुलिस मामले से आनाकानी करती रही। क्या उन दोनों को जेल भेजा गया? इसका जवाब था नहीं। जांच हो रही है। सच्चाई सामने आने पर कार्रवाई होगी।
जब्त बोलेरो भी है उन्हीं की
बक्सर : डुमरांव पुलिस ने इस गिरोह द्वारा इस्तेमाल की जा रही बोलेरो को भी जब्त किया है। वह भी चक्की प्रखंड के ही व्यक्ति की है। गाड़ी नयी है, इस लिए उसका नंबर नहीं चढ़ा है। राजनीतिक इनपुट से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस संभलकर हाथ डाल रही है। ऐसा भी हो सकता है, मामला कल को रफा-दफा हो जाए। क्योंकि जिला प्रशासन भी इस मामले में कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है।