तू खींच मेरी फोटो- हमें पता है भूकंप से बचने का तरीका

0
489

बक्सर खबर : बच्चे मन के सच्चे सारे जग की आंख ते तारे, ए वो फूल हैं जो भगवान को भी लगते प्यारे। इस गीत का भाव उस समय मन में उतर जाता है, जब आप अपनी आंखों के सामने नन्हें मुन्नों को खेलते, हंसते, नाचते-गाते देखते हैं। यह नजारा किडजी प्ले स्कूल का है। शनिवार को बाइपास रोड स्थित विद्यालय परिसर में वार्षिक समारोह था। जिसमें नन्हें बच्चों ने अपनी कला के साथ सूझबूझ का भी परिचय दिया। तू खींच मेरी फोटो जैसे गाने पर बच्चों का डांस सबको मोहित करने वाला था। जब भूकंप का साइरन बजा तो वे पास में रखी कुर्सी व मेज के नीचे छिप गए। देखकर लगा शिक्षकों ने इन्हें हर तरह की शिक्षा दी है। आयोजन के दौरान जिलाधिकारी रमण कुमार सपत्नीक पहुंचे। ढ़ाई तीन साल की उनकी बच्ची अमैरा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। होनहार छात्रों का उन्होंने उत्साह वद्र्धन किया। कार्यक्रम के दौरान किडजी के प्रतिनिधि अभय शुक्ला, रामव्यास सिंह, निदेशक राजकमल, बबन सिंह, रोहित कुमार, आरती कुमारी, सुष्मा तिवारी, आरती शाही, शालिनी, अंकिता वर्मा, श्रुति जायसवाल, कृति शर्मा सहित पूरा विद्यालय परिवार शामिल हुआ।

कार्यक्रम में शामिल डीएम रमण कुमार
कार्यक्रम में शामिल डीएम रमण कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here