बक्सर खबर : जेल में बंद कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गतिविधियां अपराध जगत में काफी सक्रिय हैं। उसने ही पिछले वर्ष जुलाई महीने में इस्लाम मियां की हत्या करायी थी। उसके इशारे पर हत्या सुमित गुप्ता, करण सिंह व संजीव मिश्रा ने हत्या को अंजाम दिया था। इस गिरोह के पांच लोगों ने नगर पुलिस ने औद्योगिक थाने क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। शनिवार को ही पुलिस ने इन सभी को दबोच लिया। गिरफ्तार लोगों के बयान से पता चला कि इनमें से ही वरुण मिश्रा ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में गोली चलाई थी। पुलिस ने उसे भी दबोच लिया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अजीत मिश्रा पिता गोपाल जी मिश्रा ग्राम धनंजयपुर सिमरी को भी गिरफ्तार किया है। जिनके घर से देशी राइफल, एक कट्टा व देशी पिस्तौल जब्त की गयी है। इन सभी को पीसी के दौरान मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया। रविवार की दोपहर एसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह पूरा गिरोह चंदन मिश्रा का है। जिसके इशारे पर यह सभी घटना को अंजाम देते थे। इनमें सुमित गुप्ता मडुआडीह वाराणसी, वरुण मिश्रा पिता श्याम सुंदर मिश्रा बुधनपुरवा, करण सिंह पिता रंजीत सिंह ग्राम दुल्हपुर, थाना सिमरी, अजीत मिश्रा पिता गोपाल जी मिश्रा, हरनी चट्टी, थाना कोरानसराय, अजीत मिश्रा पिता गोपालजी मिश्रा धनंजयपुर, थाना सिमरी शामिल हैं। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।