बक्सर खबरः गुरूवार को विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर एन.सी.सी के 30 बिहार बटालियन द्वारा रमधनपुर मध्य विद्यालय में मुफ्त स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सी.एम.ओ डाॅ. डी. बी. सिह ने फिता काट कर किया। इस कैम्प में लगभग 253 ग्रामीणों का मुफ्त जांच व दवा का वितरण किया गया। इस जांच शिविर में सर्दी, बुखार, घाव, के अलावा अन्य विमारियों का जांच डाॅ. एक के. यादव द्वारा किया गया। डाॅ. सिंह ने कहा िकइस मेडिकल कैम्प का उद्ेश्य लोगों में जागरूकता लाना। इसके पूर्व एन.सी.सी के 70 कैडेटों ने स्वच्छा अभियान के लिए जागरूकता रैली निकाली। इसके बाद गांव की गलियों में झाडु लगा लोगों को जागरूक स्वछता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर समाज सेवी प्रेम लाल श्रीवस्तव, कैप्टन ददन यादव, ले. राजू मोची, अश्विनी कुमार यादव सहित कई एन.सी.सी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।