बक्सर खबर : पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का पालन करें। अन्यथा उल्लंघन करने के दौरान पकड़े गए तो परेशानी झेलनी होगी। इसकी जानकारी जिलाधिकारी रमण कुमार ने दी। सदर प्रखंड में सोमवार को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को इसकी जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें आदर्श आचार संहिता का पाठ पढाते हुए डीएम ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। आप किसी के उपर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करें। प्रचार-प्रसार बगैर अनुमति के न करें। वाहन हो या माइक उसके लिए अनुमति अवश्य लें। वोट के लिए प्रलोभन न दें, रुपये का लेनदेन नहीं करें। साथ ही आप शराब न पीने की सीख दें। इस प्रशिक्षण में डीडीसी मोबीन अली, एसडीओ गौतम कुमार, एनडीसी राजेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार आदि भी शामिल रहे।
कितना करें खर्च
बक्सर : चुनाव के दौरान मुखिया, सरपंच, बीडीसी को चालीस हजार रुपये खर्च करने की अनुमति है। इन पदों पर चुनाव लड़ रहे लोग दो बाइक अथवा एक चार पहिया वाहन की अनुमति ले सकते हैं। इसके अलावा जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार एक लाख रुपये खर्च कर सकते हैं। वे दो चरपहिया वाहन अथवा चार बाइक की अनुमति प्रचार के लिए प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सभी को अपने व्यय का लेखा जोखा भी रखना अनिवार्य है।