बक्सर खबर : शहर के एमपी हाई स्कूल के सामने स्थित सुलभ शौचालय के पीछे स्थित झुग्गियों में दोपहर के वक्त आग लग गयी। बांस और फूस और कराकट की पलानियों में आग इतनी तेजी से फैली की उसपर काबू नहीं पाया जा सका। घंटे भर का समय गुजरते-गुजरते सबकुछ खाक हो गया। अवैध अतिक्रमण कर यहां बनायी गयी दर्जनों झोपडिय़ों को बचाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची। पर सरकारी संसाधन वक्त पर काम नहीं आता। इस बात को उसने भी सच कर दिखाया। मशीन ने प्रेशर नहीं बनाया तो दूसरी गाड़ी मंगाई गयी। इतने में डीएसपी से लेकर नगर कोतवाल तक वहां पहुंच गए। पूछताछ में पता चला कि छोटे सिलेंडर पर कोई खाना बना रहा था। जहां से यह आग लगी। पीडित परिवारों को नगर परिषद और रेडक्रास सोसाइटी द्वारा सहायता उपलब्ध करायी गयी। शहर में रहने का इन पीडि़त लोगों को यही लाभ मिला कि सरकारी सहायता उन्हें कुछ ही घंटे में मिल गयी। पर यह पोल भी खुल गयी कि अगर शहर में कहीं आगजनी होगी तो फायर ब्रिगेड का कोई भरोसा नहीं। उसकी हवा कहीं भी निकल सकती है।