बक्सर खबर : चौसा प्रखंड की दस पंचायतों में गुरुवार को शांतिपुर्ण मतदान संपन्न हो गया। अधिकारिक सूचना के अनुसार 69 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। पहले चरण के मतदान में हुई हल्की-फुल्की घटनाओं को देखते हुए इस बार प्रशासन ने ठोस रणनीति बनायी थी। जिसका प्रतिफल यह रहा कि दूसरे चरण में कहीं से भी हो हल्ला की सूचना नहीं मिली। जिलाधिकारी रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, एसडीओ गौतम कुमार व सदर डीएसपी शैशव कुमार अगल-अगल टोलियों में भ्रमण करते देखते गए। इन लोगों ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर कतार में खडे लोगों का पहचानपत्र भी चेक किया। प्रखंड के कुछ बूथों पर अपराह्न पांच बजे के बाद भी मतदान होता रहा। शेष अन्य जगह सबकुछ समय रहते निपट गया। इसकी जानकारी सदर एसडीओ गौतम कुमार ने बक्सर खबर को दी।