बक्सर खबर : राजपुर प्रखंड के 263 बूथों पर सोमवार को वोट पडेंगे। इसके लिए रविवार को मतदान कर्मियों का दल बूथों के लिए रवाना हुआ। पोलिंग पार्टियों के दल को रविवार की दोपहर डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा और डीडीसी मोबीन अली अंसारी ने संबोधित किया। डीएम ने शांति पूर्ण मतदान के लिए निर्देशित किया। एसपी ने कहा कि राजपुर के सभी बूथ संवेदनशील हैं। आप सभी अपने काम के लिए मुस्तैद रहिएगा। पुलिस द्वारा तैयार की गयी सूची में राजपुर थाना क्षेत्र के 12 एवं धनसोई थाना क्षेत्र के 7 लोगों को टार्गेट किया गया है। इनमें राजपुर के अनिल सिंह, सत्येन्द्र सिंह, खिरी के कमलेश सिंह, लाल साहेब, विनोद सिंह, अहियापुर पंचायत से संतोष यादव, मनोज यादव, विरेन्द्र, शेखर यादव, तियरा पंचायत से पप्पू नोनिया, समुहता से मनीष साह ग्राम धनसोई, मटकीपुर से हरेन्द्र मुखिया, दुल्फा से विरेन्द्र सिंह, सिकढी से सूर्यनाथ सिंह, निशांत सिंह, संजय सिंह, हरपुर से पिंटू राय, कनेहरी से बबलू राय, राजेन्द्र सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा बारुपुर पंचायत के कामेश्वर सिंह यादव को भी उन्होंने मतदान में व्यवधान डालने वाला बताया। वहीं डीडीसी मोबीन अली अंसारी ने कहा कि सभी पीसीसी अपने मतदाता पहचानपत्र गीन लेंगे। नहीं तो बूथ पर जाकर कम है। कहने से परेशानी कम नहीं होगी। इस दौरान एसडीओ गौतम कुमार, डीसीएलआर राजेश कुमार व जिले के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।