बक्सर खबर : अखिल भारतीय जनसंघ की ज़िला इकाई की तत्वाधान में शिवपुरी में हरेकृष्ण ओझा के आवास पर जनसंघ के संस्थापक प्रखर विचारक शिक्षाविद् एवं वयोवृद्ध राजनेता प्रो बलराज मधोक को श्रद्धांजलि दी गयी। गुरुवार को संपन्न हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष श्री निवास उपाध्याय एवं हरेकृष्ण ओझा ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर प्रो मधोक के विगत ढ़ाई दशकों से अनन्य सहयोगी और साथी रहे जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने उन्हें अदम्य साहस संपन्न उच्च-उदप्त बौद्धिक-विचारक चिंतन-मनन करने वाला सिद्धान्तनिष्ठ राजनेता कुशल साहित्यकार संगठक एवं संघर्षशील महापुरुष बताया। श्री पांडेय ने क़ि सादा ज़ीवन उच्च विचार की वे जीवंत प्रतिमूर्ति थे। स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया जम्मू एवं कश्मीर राज्य के भारत में विलय तथा श्रीनगर की रक्षा करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। देश विभाजन के बाद शरणार्थियों के पुनर्वास और भारतीय सांस्कृतिक चेतना को सामाजिक राजनीतिक संगठनों के द्वारा प्रभावी एवं सशक्त बनाने में आजीवन संलग्न रहे।18 माह तक सर्वाधिक दिनों तक मीसा बंदी रहे और जनता पार्टी एवं उसके सरकार बनाने में निःस्वार्थ लगे रहे लेकिन आज एक भी तथाकथित समाजवादी मुलायम सिंह यादव नीतीश कुमार लालू यादव सरीखे नेता एक शब्द भी श्रद्धा सुमन दुर्भावना से ग्रसित होकर नहीं बोले। इस अवसर पर कमलेश प्रधान योगेन्द्र दूबे बच्चन मिश्र चिंताहरण पाठक रामचंद्र यादव हरिवंश मिश्र मुकेश आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।