सभी पेंशन धारियों का खुलेगा बैंक खाता

0
863

बक्सर खबर : सामाजिक कल्याण योजना के तहत जितने तरह के लोगों को पेंशन योजना का लाभ मिलता है। उन्हें बैंक खाते के द्वारा इसका भुगतान होगा। जल्द से जल्द सभी लाभार्थियों का खाता खुलना चाहिए। इसकी हिदायत समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने सभी अधिकारियों को दी। जिले के दौरे पर आयी राज्य सरकार की मंत्री ने सुबह परिसदन में बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकारी ने योजना बनायी है। खाता खुलवाने वाले कर्मचारियों को तीन रुपये प्रति खाता प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर कोई गलत तरीके से विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन अथवा विकलांग पेंशन ले रहा है। वैसे लोगों की सूचना देने वाले को प्रति व्यक्ति पांच रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने नीतीश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं के सहयोग से शराब बंदी सफल हुई है। बढ़े अपराध पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। आंकड़े बता रहे हैं अपराध में कमी आयी है। जहां कहीं कुछ हो भी रहा है। वह विरोधी दल के लोग करा रहे हैं। उनके साथ बैठक में डुमरांव विधायक ददन यादव भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here