फर्जी वोटरों पर चटकी लाठियां

0
862

बक्सर खबर : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में मंगलवार की सुबह से ही मतदान का सिलसिला चल रहा है। डुमरांव एवं चक्की प्रखंड में चुनावी प्रक्रिया चल रही है। कहीं से भी किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। दियरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चक्की प्रखंड पर प्रशासन की खास नजर रही। अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती रहीं हैं कि इस इलाके में दबंग लोग बूथ कब्जा कर लेते हैं। इस किवंदती को प्रशासन ने पूरी तरह विफल कर दिया। जवही बूथ पर डीएम रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र शर्मा घंटो जम गए। नतीजा यह सामने आया कि कोई भी फर्जी मतदान की हिम्मत नहीं जुटा पाया। जाते ही प्रशासन ने सबको चेक करना शुरु किया। इस दौरान कुछ लोग जांच में ऐसे मिले। जो यहां के मतदाता नहीं होने के बाद भी बूथ पर जमे थे। उनसे उनकी आइडी मांगी गयी। फर्जी पाए जाने पर वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें डंडे के बल पर ऐसा दौड़ाया कि वे भाग खड़े हुए। इतना देखते ही आस-पास मजमा लगाए नेता तुरंत भाग खड़े हुए। एक व्यक्ति दो सौ गज के दायरे में ऐसा पाया गया। जो यूपी के जवही का रहने वाला था। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूछा आप यहां क्या कर रहे हैं? उसे जवाब देते नहीं बन रहा था। सफेद लिबास में नेता से दिखने वाले उस युवक ने भड़की देकर निकलना चाहा। पर यह पता चला कि वह चुनाव लड़ रही मुखिया प्रत्याशी को मदद पहुंचाने यहां आया है। यह देखते हुए प्रशासन ने उसे मतदान अवधी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

हिरासत में लिया गया यूपी का युवक
हिरासत में लिया गया यूपी का युवक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here