केसठ व चौंगाई में बुधवार को होगा मतदान

0
228

बक्सर खबरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चौंगाई व केसठ प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान की पूर्व संध्या पर ही सभी बूथों के मजिस्ट्रेट व मतदान कर्मी मतपेटी तथा चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर पहुंच गए है। पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए दोनों प्रखंडों के सभी 8 पंचायतों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। चुनाव संपन्न कराने के लिए चैगाई में 39 भवनों में कुल 70 बूथ बनाए गए है। जिनमें 23 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।चैगाई में कुल 453 प्रत्याशी मैदान में है। प्रत्याशियों के भाग्य पर 38,238 मतदाता मोहर लगाएंगे। केसठ की तीन पंचायतों चुनाव होगें। यहां 32 भवनों में 40 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिसमें से 39 अति संवेदनशील है। बुधवार को 285 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला  23,826 मतदाता करेंगे। दोनों प्रखड़ों में डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, डीडीसी मोबिन अंसारी, डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार मतदान कर्मीयों को दिशा निर्देश जारी किये।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here