बक्सर खबर (1जून): नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासन प्रमाणपत्र देने में नाहक देरी कर रहा है। सर्वाधिक परेशानी जिला परिषद उम्मीदवारों को उठानी पड रही है। प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी तो मुखिया तक प्रमाणपत्र सौंप अपना काम निपटा लेंं रहे हैं। परंतु जिला परिषद को एसडीओ के स्तर से प्रमाणपत्र नहीं मिल रहा। कई लोगों को चुनाव जीतने के दो दिन बाद भी प्रमाणपत्र प्रशासन मुहैया नहीं करा पाया है। इससे खफा लोगों ने बुधवार को पुराना भोजपुर चौक पर सड़क जाम किया। जिसके कारण एनएच 84 पर भारी जाम लग गया। इसके लिए जिम्मेवार डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार से बक्सर खबर ने बात की। उनका कहना था कि पर्यवेक्षक द्वारा रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण ऐसा हो रहा है। हालाकि यह जवाब समस्या का निदान नहीं। इस मामले में वरीय पदाधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। अन्यथा जन प्रतिनिधियों को गुस्सा प्रशासन के लिए सरदर्द साबित हो सकता है।