बक्सर खबर (8जून): डुमरांव में दिन-दहाडे हुई पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या सहित आस-पास के इलाको में लगातार कई हत्या की घटनाए हुई । डुमरांव की पुलिस उन मामलों का उदभेदन करने में असफल रही है। अगर पीडि़त पक्ष ने नामजद प्राथमिकी नहीं की तो फिर पुलिस की जांच भगवान भरोसे। पुलिसिया विफलता से आक्रोशित सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को डुमरांव बंद का निर्णय लिया है। बंदी की पुर्व संध्या पर शनिवार को शहर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसमें अप्रैल माह के दौरान अपराधियों की गोली का शिकार हुए गुप्ता की विधवा पत्नी माला भी शामिल होगी। सर्वदलिया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामजी सिंह यादव ने बताया कि 19 अप्रैल को स्थानीय नगर के सुमित्रा कालेज रोड में मुर्गा व्यवसायी सुरेन्द्र गुप्ता की दिन-दहाडे हत्या की गई । इसके विरुद्ध धरने के दौरान ही शिवांग विजय सिंह ने बंदी का आह्वान किया था।