बक्सर खबर (11जून) पचास लाख रुपये मूल्य का बीज लेकर मध्यम प्रदेश से बिहार आए ट्रक का अपहरण अपराधियों ने कर लिया। यह घटना आरा जिला के धनगाई के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे हुई। अपराधियों ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया और चालक तथा खलासी को बोलेरो में अलग बैठा लिया। शनिवार को इसकी कलई तब खुली जब ट्रक का चालक चन्द्रमा देव पटेल पुलिस के पास भागा पहुंचा। वाकया नया भोजपुर चौक पर दोपहर के वक्त हुआ। अपराधी ट्रक वाले धान को लेकर आगे-आगे चल रहे थे। उसके पीछे बोलेरो में अपराधियों ने कट्टे के बल पर चालक चन्द्रमा देव पटेल, खलासी मुकेश पटले( दोनों रिवा, मध्य प्रदेश) को बंधक बना रखा था। इसी बीच चौक पर जाम लगा। किनारे पुलिस की गश्ती टीम खड़ी थी। उसे देखकर चालक चन्द्रमा को साहस जागा। वह गाड़ी से कुद पुलिस जीप की तरफ भागा। उसे पकड़ने दो लोग पीछे से उतरे। इस बीच वह पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने उन दोनों का पीछा शुरु किया जो उसे पकड़ने आ रहे थे। उनमें से एक पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से एक कट्टा भी बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि धान से लदा यह बीच मध्य प्रदेश के रिवा से पटना के लिए चला था। रास्ते में धनगाई के पास इसका अपहरण कर लिया गया। यह ट्रक दयाशंकर पटेल का है। पुलिस ने ट्रक और चालक को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है। पर वे खलासी मुकेश पटेल को लेकर बोलेरो समेत भागने में सफल रहे। पकड़े गए लोगों से मिली जानकारी के अाधार पर इन पुलिस छापामारी कर रही है।