बक्सर खबर: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप जिले में प्रखंडवार प्रमुख, उप मुखिया, उप सरपंच चुनाव की तिथियां तय कर दी गयी हैं। जिला पंचायत कार्यालय के मिली सूचना के अनुसार सभी चुनाव 24 से 28 जून के बीच करा लिए जाएंगे। जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव 25 जून को समाहरणालय में होगा। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे। प्रखंड प्रमुख का चुनाव दोनों अनुमंडल के एसडीओ की देखरेख में होगा। सूचना के अनुसार बक्सर व इटाढी प्रखंड में 26 जून, चैसा व राजपुर में 27 जून, केसठ व डुमरांव में 25 जून, नावानगर व सिमरी में 26, चैगाई में 27 को तथा ब्रहमपुर व चक्की में 28 को चुनाव संपन्न होगा। अधिकारियों ने बताया कि एक तिथि को दो प्रखं में चुनाव होना है। ऐसी स्थिति में एक जगह सुबह 8 बजे से तथा दूसरी जगह दोपहर 2 बजे से चुनाव होंगे। यह चुनाव प्रखंड मुख्यालय पर प्रषासनिक देखरेख में संपन्न होगा। उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव बीडीओ की देखरेख में होगा। वे इसके लिए स्थान और पदाधिकारियों का मनोनयन तय करेंगे।