बक्सर खबर: दुनिया बिहार की प्रतिभा का लोहा मानती है। यहां हुए टापर घोटाले ने बिहार को बदनाम किया है। हम इसकी रक्षा के लिए संकल्प लें। उक्त बातें विद्यार्थी परिषद के 4 दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग के समापन सत्र को संबोधित करते परिषद के राष्ट्रंीय मंत्री निखिल रंजन ने कहीं। उन्होंने कहा कि राष्टंवाद हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता है। विद्यार्थी परिषद के रहते भारत की धरती पर देश की बर्बादी के नारे लगाने वालों को पनपने नहीं
दिया जायेगा। उन्होंने बाबा साहब अंबेदकर की 125वीं जयंती वर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब ने अपना संपूर्ण जीवन समरस समाज के निर्माण हेतु संघर्ष करते बिता दिया। इसकी आवश्यकता देश के लिए बताते हुए श्री रंजन ने कहा कि सामाजिक समरसता हमारे लिए राजनीति नहीं बल्कि निष्ठा का विषय हैं। 15 जून से प्रारंभ परिषद के 4 दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान अभ्यास वर्ग में 37 संगठनात्मक जिलों में से 34 जिले के 88 स्थान से 274 प्रतिनिधियों ने आयोजन में भाग लिया। अभ्यास वर्ग में बिहार झारखण्ड एवं बंगाल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा, आंध््रा तेंलगाना व कर्नाटक के क्षेत्रीय संगठन मंत्री जे राम मोहन, प्रो नरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो पंकज कुमार, कृष्ण देव, भरत सिंह जोशी, अजीत कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।