बक्सर खबर : सदर अंचल के इंस्पेक्टर रामाशिष मिश्रा को निगरानी टीम ने बुधवार को दबोच लिया। मुफस्सिल थाना कांड संख्या 140/16 में आरोपित परिवार के सदस्य से संगीन धारा हटाने के लिए वे दस हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। इस में उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया । उन्हें इसका भी मौका नहीं मिला कि किसी को सूचना दे सकें। सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ पुलिस विभाग के ही सिपाही धनंजय ने निगरानी तक शिकायत पहुंचायी थी। यह सिपाही पटना मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा ड्यूटी में है। वह शहर के औद्योगिक थाने से सटे मारुती नगर में वह आवास बना रहा था। घर बनाने के क्रम में वह सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर रहा था। जिसका आस-पास के लोगों ने विरोध किया। जमकर मारपीट हुई। दोनों ही पक्ष के लोगों ने मुफस्सिल थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी। इस मामले में धनंजय के ससुर से इंस्पेटर मिश्रा बुधवार को रिश्वत ले रहे थे। इसी बीच टीम ने उन्हें दबोच लिया।