इक्कासी शिक्षकों पर गिरी गाज, चार हुए निलंबित

0
1395

‌‌‌बक्सर खबर : शिक्षा विभाग द्वारा जारी अभियान में लापरवाही शिक्षकों पर कार्रवाई जारी है। गुरुवार को हुई जांच में 70 ऐसे शिक्षक मिले। जो अनुपस्थित या समय से लेट पाए गए। इन सभी का वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा व्यवस्था की अनदेखी पर सात विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा घोर अनियमितता पाए जाने की वजह से दो प्रधानाध्यापक और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को डीएम कार्यालय को भेजी गयी। जिन चार लोगों को निलंबित किया गया है। उनमें शामिल हैं –
विजय शंकर राय- शिक्षक प्रा: वि: जलिलपुर चौसा
अनिल कुमार चौबे- प्रधानाध्यापक पलियां, चौसा
लखन सिंह -शिक्षक- प्राथमिक विद्यालय सरौरा डेरा, छतनवार डुमरांव
उषा कुमारी प्रधानाध्यापक -मध्य विद्यालय गोसाइपुर, चौसा
इसके अलावा तीस विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानध्यापकों को सीख दी गयी है। क्योंकि इन स्कूलों में छात्रों की उपस्थित 75 प्रतिशत से कम पायी गयी। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण में चार विद्यालय ऐसे मिले। जहां की व्यस्था बेहतर थी। तिवाय, सोनपा, पुराना भोजपुर मध्य विद्यालय, पिपरी मध्य विद्यालय का नाम इस सूची में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here