प्रेस की आड़ में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरफ्तार

0
1262

‌‌‌बक्सर खबर : फोन पर रंगदारी की मांग करने वाले शातिर को डुमरांव पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। शहर के कलावती कम्पलेक्स में प्रिटिंग प्रेस की दुकान चलाने वाले मो: इबरार उर्फ इमरान के यहां जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए। वहां जाली वोटर कार्ड, संस्कृत बोर्ड के अंकपत्र आदि बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह जाली दस्तावेज बनाने का कार्य भी करता था। इन्हीं फर्जी कागजात के आधार पर सीम कार्ड ले लोगों को धमकियां देता था। पिछले महिने की 23 तारीख को उसने प्रापर्टी डीलर मो: नइम को फोन कर एक लाख रुपये मांगे थे। नहीं देने पर जाने से मारने की धमकी दी। इसकी प्राथमिकी दर्ज हुई। जांच में पता चला कि यह कोई और नहीं मो: इमरान का खेल है। पहले भी यह एक व्यवसायी से रंगदारी मांग थी। छापामारी के दौरान इसकी दुकान से 8 मोबाइल, 17 वोटर कार्ड, दो डीएल, लगभग 200 पासपोर्ट फोटो, दो अंकपत्र व दर्जन भर सीम कार्ड बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि इसके विरूद्ध प्रयाप्त साक्ष्य मिले हैं। जल्द की इसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here