बक्सर खबर : ईद का त्योहार इस माह की छह अथवा सात तारीख को मनाया जा जाएगा। चांद के दिदार पर इसकी तिथि तय होगी। इससे पूर्व शहर में अमन-चैन के लिए सोमवार को नगर थाना में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी। समाज सेवी लोगों की उपस्थिति में प्रशासन ने अपनी बात रखी। साथ ही उनके सुझाव भी आमंत्रित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि शहर की सभी मस्जिदों और ईदगाहों के इर्द-गिर्द सुरक्षा के बेहतर इंतजामात होंगे। मुकम्मल जगहों पर अफसरान भी तैनात रहेंगे। सबकी रजामंदी पर यह फैसला लिया गया कि, ईद की नमाज के वक्त मेन रोड में वाहनों का परिचालन रोक दिया जाएगा। शहर की बड़ी मस्जिद में उस वक्त सबसे अधिक भीड़ रहती है। जिसे देखते हुए सुबह आठ से दस बजे के बीच आवागमन का मार्ग बंद कर दिया जाएगा। शहर की तरफ जाने वाले वाहन पीपी रोड़ होकर जाएंगे। दूसरी तरफ के वाहन सिंडिकेट से गोलंबर होकर निकलेंगे। यह निर्णय भी हुआ कि ईबादत से पूर्व ही सभी जगहों पर साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम होना चाहिए। जिस पर रजामंदी बनी।