क्या हुआ जब शिक्षा मंत्री पहुंचे डिहरी हाई स्कूल

0
1366

बक्सर खबर : एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बक्सर पहुंचे शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी रामगढ़-मोहनिया मार्ग से यहां आए। जिले की सीमा में पहुंचते ही उनका स्वागत डिहरी गांव के पास हुआ। पास में ही डिहरी प्लस टू हाई स्कूल था। जब शिक्षा मंत्री की नजर पड़ी तो वे अंदर जा पहुंचे। विद्यालय में पांचवी घंटी चल रही थी। वे बारी-बारी से तीन कक्षाओं में गए। एक जगह गणित, दूसरी जगह हिन्दी एवं तीसरी कक्षा में डा: अंबेदकर का जीवन चरित्र पढ़ाया जा रहा था। मंत्री पूरी स्कूल में जहां-तहां घूमे। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं सदर विधायक से यहां कम्प्यूटर की पढ़ाई के लिए कहा़। आवश्यकता अनुरुप प्रस्ताव बना विभाग को भेजने की नसिहत भी दी। मंत्री विद्यालय की व्यवस्था को देखकर स्तब्ध थे। चारो तरफ शांति, सभी शिक्षक विद्यालय में, सभी कक्षाएं चल रही थीं। बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात अपने दल के लोगों एवं सदर विधायक से भी की। उन सभी ने मंत्री को खुश करने के लिए उनका बखान किया। सब आपकी सरकार का फल है। पर यहां तो माजरा यह है कि पिछले एक पखवारे से डीएम ने जिले भर में हडकंप मचा रखा है। दो सौ से ज्यादा शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है। जिसके कारण शिक्षक व छात्र इन दिनों विद्यालय में डटे रह रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

1 COMMENT

  1. वहा जो हुआ उस बात से अंजान हो आप
    ऐसा कुछ नही हुआ but उलटे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था और विवाद के हालात पैदा हो गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here