नहीं सुधरे डाक्टर तो होगी कार्रवाई -राज्य स्वास्थ्य समिति

0
421

बक्सर खबर : डुमरांव अस्पताल में व्याप्त घोर अव्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। भले ही यहां के डाक्टर और जिला प्रशासन अपने जो दावे करे। पिछले सप्ताह पटना से आयी स्वास्थ्य समिति ने इसकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को कर दी है। रिपोर्ट की वास्तविकता देखने शनिवार को पटना से प्रदीप कुमार झा कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति स्वयं आए। उन्होंने पाया कि आपरेशन थियेटर लेकर बाहरी कैंपस तक गंदगी फैली है। मरीजों के लिए जो तकिया आया है। उसे स्टोर रुम में रखा गया है। व्यवस्था बदहाल है। बस क्या था स्वास्थ्य प्रबंधक को उन्होंने जमकर फटकार लगायी। अस्पताल के उपाधीक्षक और जिले के डीपीएम को भी उन्होंने चेतावनी दी। यहां की व्यवस्था सुधारने के लिए 20 दिन का समय दिया जा रहा है। बावजूद इसके अगर व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ तो उसका खामियाजा सभी को भुगतना होगा। उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सकों पर भी उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। उनके साथ सहायक पदाधिकारी कौशलेन्द्र झा भी यहां आए थे। जांच में आयी टीम को एबीवीपी ने विरोध किया। अस्पताल प्रबंधन और डाक्टरों के खिलाफ नारेबाजी। स्थिति को देखते हुए प्रदीप कुमार झा ने समझाबुझा कर मामला शांत किया। और भरोसा दिलाया की अगले 20 दिनों सारी समस्याओं का निदान हो जायेगा। एबीवीपी से नेतृत्व कर रहे दीपक यादव ने कहा कि अगर ऐसा नही हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन होगा। इस मौके पर अनुराग श्रीवास्तव, संटू मित्रा, अभिषेक प्रसाद, नीरज सिंह, विट्टू राय, दीपक कुमार, नरेश, गोलू, संतोष दूबे सहित दर्जनों एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here