फर्जी बैंक संचालकों पर डीडीसी ने दर्ज कराई एफआइआर

0
733

बक्सर खबरः फर्जी बैक संचालको पर ने मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला उप विकास आयुक्त मोबीन अली अंसारी लिखित आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज हुआ। पुष्टी करते हुये थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया पिछले दिनों अम्बेडकर चैक फर्जी बैंक संचालन की शिकायत मिली थी। जिस पर सदर डीएसपी शैशव यादव, डीएसओ पहुचें तो वहां रियल इंडिया ग्रुप नामक निजी बैंक मिला। कागजात मांगा गया। परन्तु मौजूद कर्मचारी कागजात प्रस्तुत नही किये। उसी दिन बैंक को सील कर दिया गया। बैंक प्रबंधन को पांच दिन की समय दिया गया लेकिन वो कोई साक्ष्य नही प्रस्तुत कर पाये। उसके बाद डीडीसी द्वारा दस लोगों पर मामला दर्ज कराया गया। जिसमें शाखा प्रबंधक, प्रदीप गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह, शत्रुघन सिंह, ज्योति गुप्ता, पंकज श्रीवस्तव, मिथन श्रीवास्तव सहित दस लोगों पर फर्जीवाडे़ और 420 का एफआइआर दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here