बक्सर खबर : प्रदेश को शर्मसार कर देने वाले टापर्स घोटाला की आंच बक्सर तक पहुंच गयी है। इसकी जांच के लिए अपर समाहर्ता एनामुल हक की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है। जिसे जिले के आठ विद्यालयों की जांच कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेशक आनंद किशोर के निर्देश पर यह समिति बनी है। जिसमें मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह, परीक्षा समिति के सदस्य सुरेश कुमार सदस्य हैं। पहले दिन तीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की जांच हुई। जिसमें स्टेशन रोड स्थित अनारकली के पुराना अस्पताल में स्थित विद्यालय, इटाढ़ी प्रखंड का बीएन भगत उच्चतर विद्यालय बिझौरा व एक अन्य इंटर विद्यालय शामिल है। विभागीय सू़त्रों ने बताया कि सभी आठ माध्यमिक विद्यलयों की जांच कर रिपोर्ट परीक्षा समिति को सौंप दी जाएगी। इसकी गाज जिले में किन-किन पर गिरती है। इसका अनुमान दो दिन बाद ही लग पाएगा।