बक्सर खबर : बसपा के सांसद नसीमुदि्दन सिद्दकी द्वारा क्षत्रिय महिला स्वाती सिंह के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर गुरुवार को जिले में भी उबाल देखने को मिला। अंतराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा द्वारा डुमरांव के राजगढ़ चौक पर उनका पुतला जलाया गया। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि समाज के कुछ विघटन कारी लोग भेदभाव पैदा कर रहे हैं। इस सांसद ने जो बयान स्वाती और उसकी बेटी के खिलाफ दिया है। वह पूरे नारी समाज का अपमान है। ऐसे लोगों को हम मुह तोड़ जवाब देंगे। स्वाती सिंह यूपी के भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं। जिनके खिलाफ बसपा नेता ने आपत्ती जनक बयान दिया था। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक युवराज चन्द्रविजय सिंह एवं संचालन संयुक्त मंत्री डा: सुधीर कुमार सिंह ने किया। इसमें दीपक सिंह, ओमप्रकाश भुवन, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रदेव सिंह, जगदीश सिंह, हरेन्द्र सिंह, अजय प्रसाद आदि ने हिस्सा लिया।