हड़कंप: इटाढ़ी में गलाघोटू से तीन की मौत

0
933

बक्सर खबर: एक अगस्त से शुरू गलाघोटू रोग टीकाकरण सप्ताह जिले में पोस्टर बैनर ही साबित हो रहा है। पशुपालकों कोई लाभ नही मिल पा रहा है। जिस कारण इस भयंकर विमारी से तीन पशुओं की मौत हो गयी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना इटाढ़ी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के कवलपोखर गांव की है। जहां इन दिनों पशुओं की गलाघोटू रोग से पशुपालक किसान परेशान है। वही पंचायत समिति सदस्य ठाकुर यादव के अनुसार भिखारी यादव, राम विलास गोड़, राम नाथ यादव की भैंस मर चुकी है। इस रोग से निपटने के लिए न तो कोई डाक्टर मिल रहे है, ना ही दवा। जिससे पशुपालक परेशान है। ज्ञात हो कि डीएम रमण कुमार द्वारा गलाघोटू विमारी से निपटने के लिए टीकाकरण सप्ताह की शुरूआत की गयी थी। परन्तु अभी तक इटाढ़ी में वैक्सीन नही आने से टीकाकरण अभियान खोखला सावित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here