बक्सर खबर: विश्व हिन्दू परिषद् का दो दिवसीय प्रातीय बैठक आज से शुरू हुआ। डुमरांव के छोटकी मठिया के प्रागण में परंपरा के अनुसार रामदरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा उंकार ध्वनि से प्रारंभ हुआ। विहिप कार्याकर्ताओं को संबोधित करते हुये नेपाल प्रभारी ओम प्रकाश गर्ग ने कहा कि हिंदुओं को आज संगठित होकर अपनी एकता और अखंडता को मजबूत करने की जरूरत है। क्योकि देश विपरित परिस्थितियों से गुजर रहा है। लव जेहाद तथा अन्य तरीको से विरोधी ताकते हमारी एकता को तोड़ने के लिए लगातार तत्पर है। लव जेहाद पर हमें गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाना होगा। जिससे हिन्दू धर्म में इसके खिलाफ जागरूकता आयेगी। वही राष्ट्रीय संगठन मंत्री मिलन जी ने कहा आतंक बाद के खिलाफ हमें एक जुट होकर लड़ना होगा। इसके लिए आने वाले समय में विहिप जिले स्तर पर कार्यक्रम कर लोगों में जागरूकता लायेगी। आतंकियो के मारे जाने से काश्मीर घाटी अशांत हो रही है। देश के अंदर रहकर लोग दूसरे देश का गुणगान कर रहे है जो राष्ट्र के लिए खतरा बनते जा रहा है। उन्होंने विहिप के बूढ़ा अमरनाथ यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को चलने का आह्वान किया। बैठक में 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस तथा 25 अगस्त को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिलाध्यक्ष कन्हैया पाठक कर रहे है। इस मौके पर दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री नंदकुमार, सहमंत्री विद्याविनोद जी, सुग्रीव साव, बजरंग दल के प्रांत संयोजक वीरेन्द्र कुमार के अलावे मनोज केशरी, राकेश कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद गुरूजी, मनोज वर्मा, जगनारायण, कल्लू जी, धर्मराज, सेठजी, कृष्णमुरारी, ओमप्रकाश आदि शामिल रहे। दो दिवसीय बैठक का समापन रविवार को है।