बक्सर खबर: सुशासन बाबू यूपी चुनाव को लेकर शराब बंदी का अलख जगा रहे है। यूपी के शराब माफिया बिहार में शराब तस्करी करा रहे है। कही देशी पार करा रहे है तो कही बिदेशी। जिले के सट्टे सिमावर्ती इलाकों में बिहार क तस्कर शराब को लाने के लिए तमाम दाव -पैतरे खेल रहे है। परन्तु बक्सर एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा की रणनीति और उनके टीम वर्क का नतीजा है। गंगा नही हो रेलवे ट्रैक तस्करों के लिए असान नही रह गया। इसी के तहत गंगा नदी पार करा रहे विदेशी शराब राॅयल स्टैग के 375 एमएल 48 शीशी के साथ सिमरी थाना क्षेत्र के नगवा निवासी पप्पु सिंह को रामदास राय ओपी ने पकड़ लिया। यह सफलता शाम 6ः00 बजे प्रभारी जय प्रकाश सिंह को गंगौली ढाला के पास मिली। सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर पकड़ा गया है।
क्या कहते है एसपी
उपेन्द्र शर्मा ने बक्सर खबर को बताया कि सिमावर्ती इलाकों में विशेष प्लानिंग के तहत हमारे कुछ आफिसर देहाती भेष-भूषा में 24 घंटे विचरण कर रहे है। जिसका नतीजा है तस्करों की कोई चाल कामयाब नही हो पा रही है। उसने मनसूबे बक्सर में कभी पूरा नही होगे। बक्सर की जनता से भी निवेदन है कि अगर ऐसी घटना आपके आस-पास हो रही है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।