बक्सर खबर : शहर के इकलौते अंगिभुत कालेज का हाल बहुत ही बदतर है। यहां न तो व्याख्याता समय से आते हैं। न ही विश्व विद्यालय द्वारा तय कायदे कानून का पालन होता है। इस विषय को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई के युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए आवाज उठाते हुए प्रभाकर ओझा ने कहा कि पचहत्तर प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य क्यों नहीं हो रही। इसके लिए कालेज प्रबंधन जिम्मेवार है। नियमित कक्षाएं चलती ही नहीं। जिसकी वजह से पूरी व्यवस्था चौपट हो रही है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने सीट बढ़ाने, छात्र संघ चुनाव, वाइफाई नेटवर्क की मांग रखी। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष गगन सिंह, अवनीश सिंह, गोविंद, अनिमेष राय, राहुल राय, अमित दूबे, मोने पांडेय, दीपक मिश्रा, विमलेश तिवारी, मिंटू, चंदन, संतोष, राजू, लली सिंह, लडडू सिंह, सोनू यादव, विनोद यादव, करण सिंह, वेद प्रकाश मिश्र आदि शामिल हुए।