बक्सर खबर : जीवन को बोझ न बानए। हंसे व मुस्कुराएं, कुछ समय अपने लिए और कुछ समाज के लिए भी निकालें। यह सीख लेकर 28 प्रतिभागी रविवार को आर्ट आफ लिविंग शिविर से निकले। पांच दिनों के हैपीनेश कोर्स में शामिल सभी महिला व पुरुष वर्ग के लोगों को योग गुरु वर्षा पांडेय ने प्रशिक्षित किया। योग तन को चुस्त करता है। प्राणायाम आंतरिक शक्ति को मजबूत करता है। ध्यान तन और मन दोनों को उर्जा प्रदान करता है। इसे नियमित करने से आपके अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। जो सृजन में सहायक होती है। कोर्स से मिली सीख का असर रहा कि सभी अट्ठाइस लोगों ने मिलकर बाजार समिति रोड से स्टेशन तक मुख्य जगहों पर सफाई कार्य किया। इसमें ब्रज किशोर, अविनाश गुप्ता, विनोद ओझा, कुमारी अनुपम सिंह, सीमा देवी, धर्मवीर प्रसाद, नीरज गुप्ता, प्रतिक कुमार, विद्यावती देवी, शशी गुप्ता, अजय, रमण कुमार, चन्द्रभूषण, रवी, आशुतोष, सत्येन्द्र, जगन्नाथ, सुजीत, प्रमोद, सतीश, संजय, अखिलेश, अजीत, आनंद शंकर, रामेश्वर तिवारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन सभी ने एक दूसरे से अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा। जो भी करना है, अच्छा करने का प्रयास करना है।