बक्सर खबर : गौरी नंदन, पवित्रता के प्रतिक, विघ्न हर्ता, मंगल कर्ता भगवान गणेश का जन्मोत्सव रविवार को मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को उनका जन्म हुआ था। समय था चन्द्रोदय का। इस तिथि को भारत वर्ष में गणेश चतुर्थी मनायी जाती है। मंगल कामना करने वाले लोग एवं माताएं अपने परिवार और धन्यधान्य की कामना के इस व्रत को करती है। पंडित नरोत्तम द्विवेदी ने बताया कि रात 8:41 के उपरान्त चन्द्रमा को अर्घ्य अर्पित कर व्रति महिलाएं अपना पूजन पूर्ण करेगी।