राहत- आज कम हुआ छह सेंटीमीटर पानी

0
1628

बक्सर खबर : बाढ़ से राहत मिलने में अभी कुछ और वक्त बाकी है। क्योंकि आज से जिले में पानी का लेबल कम होना शुरु हुआ है। शनिवार की शाम जलस्तर 61.20 दर्ज किया गया। जो शुक्रवार से छह सेंटीमीटर कम है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता सिंहेश्वर प्रसाद ने माना कि पानी उतरने की रफ्तार बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में राहत की उम्मीद है। विभागीय सूचना के अनुसार इलाहाबाद में शनिवार को प्रति घंटा 5 सीएम, वाराणसी में 3 सीएम पानी कम हो रहा है। अगले चौबीस घंटे में इसकी रफ्तार और बढऩे की संभावना है। अगर तीन से पांच का औसत भी रहा तो जिले में खतरे के निशान से पानी को नीचे जाने में दो दिन का समय लगेगा। क्योंकि अभी भी पानी डेंजर लेबल से लगभग एक मीटर उपर बह रहा है। इस बार की बाढ़ में यह देखने को मिला है कि शहर के कई हिस्सों में तीन से चार फुट पानी भर गया है।

शहर के रामबाग मुहल्ले की तस्वीर
शहर के रामबाग मुहल्ले की तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here