बक्सर खबर : आर्ट आफ लिविंग के स्वयं सेवकों ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन लोगों ने अपने साथ गाडिय़ों में देशी फास्ट फूड ठेकुआ बनवाया और पहुंच गए बनारपुर गांव। न किसी नेता की बात सूनी न किसी अधिकारी से संपर्क किया। सीधे आम जन के बीच चौकी लगायी और हो गए शुरु। ताजा ठेकुआ लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी। टीम के सदस्य दीपक पांडेय ने बताया कि हमने पहले से तैयारी की थी। पेयजल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली खाली बोतलों को जमा किया गया। उनमें आर ओ वाटर भरकर हम वहां पहुंचे थे। उसका वितरण भी किया गया। बाढ़ से घिरे इस गांव में कई दिनों से लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा था। ग्रामीणों ने सहयोग किया। जिससे हमारा प्रयास सफल रहा। हम सदस्यों ने निर्णय लिया है। आगे भी इस तरह का प्रयास किया जाएगा।