बक्सर खबरः आहर में डुबनें से युवक से मौत हो गयी। यह घटना बगेन थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6:30 की है। खेत में जा रहे युवक किसान आहर में गिर पड़ा जिससे डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान भदा गांव निवासी सागर साह का पुत्र मुन्ना साह(34) के रूप हुयी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक राव ने बताया कि जब मुझे शाम 3:00 बजे मिली। जब मैं पहूंचा तो शव का अंतिम संस्कार हो चुका था। जब ग्रमीणों से पता किया गया तो पता चला कि वह मिर्गी का रोगी था। मंगलवार सुबह वह जब निकला तो दौरा आया गिर पड़ जिससे मौत हो गयी। क्या सच्चाई है कुछ कहना मुश्किल है।