बक्सर खबर : जिले में शराब का अवैध कारोबार परवान चढ़ रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से शराब बरामद हो रही है। गुरुवार को जिले में दो जगह से सत्तर बोतल विदेशी शराब पकड़ी गयी। मुफस्सिल की पुलिस ने काशी बिंद को दस बोतल के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास विदेशी शराब के पौवे मिले हैं। उनका पता ठिकाना अखौरी पुर गोला, चौसा है। वहीं दूसरी तरफ राजपुर पुलिस ने रसेन के दो युवकों को दबोचा। अशोक साह व दिगंबर चौधरी बाइक से शराब लेकर आ रहे थे। उन्हें इटावां रोड में पुलिस ने पकड़ा। बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें अड़तालीस बोतल पौवा व बारह फूल बोतल मिली। विदेशी शराब की यह बोतले वे यूपी से लेकर आ रहे थे। पुलिस की कार्रवाई से धंधे बाज सकते में हैं। पर ऐसा करने वाले कहा से आ रहे हैं? यह सवाल उठ रहा है। जानकार लोगों ने बताया कि जब शराब लाइसेंसी दुकानों पर बिकती थी। उस समय ऐसे ही लोग गांव-गांव ले जाकर बेचते थे। पहले इन्हें शराब के कारोबारी परचुनिया कहते थे। वही परचुनिया अब लाइसेंसी दुकानें बंद होने के बाद होलसेल बनिया बन गए हैं। वे पहले भी जोखिम उठाते थे। तब थोड़ा कमाते थे। आज उसी जोखिम में मोटी कमाई के कारण वे ऐसा कर रहे हैं।