जयंती- डुमरांव में अमर रहेगा महारानी का नाम

0
1066

बक्सर खबरः डुमराव राजगढ़ स्थित मार्बल हाउस में महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय का स्थापना दिवस सह महारानी साहिबा का 88वीं जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजा कमलबहादुर सिंह व युवराज चंद्र विजय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर की। उसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने स्वागतगान, के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की। कार्यक्रम के अंत में संबोधन करते हुये युवराज चंद्रविजय सिंह ने कहा कि राजपरिवार शुरू से ही महिलाओं के उत्थान के लिये आगे रहा। खास तौर महारानी साहिबा यानी मेरी मां को शुरू से ही लोक सेवा के कार्यों में जिनकी इनमे गहरी अभिरुचि थी। उन्होने पूरी तत्परता और दृढ़ता के साथ निर्वहन की। जीवन को सुखी एवं समृद्ध बनाने तथा मानसिक तथा आध्यात्मिक शांति प्रदान करने के लिए उन्होंने अनेकों जनोपयोगी कार्यों को करना अपना जीवन लक्ष्य बना लिया। उनकी ही अभिरूची का परिणाम है कि आज महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय राजगढ़ में खड़ा है। जिससे हजारों छात्राऐं शिक्षा लेकर समाज को आगे बढ़ा रही है। उन्होनें मां के आत्मा के शांति के भगवान से प्रार्थना की। भाजपा युवा नेता शिवांग विजय सिंह ने कहा कि राजपरिवार का हर सदस्य डुमरांव के लोगों के साथ खड़ा था। खड़ा है और खड़ा रहे है। इस मौके पर डा बालेश्वर सिंह, विद्यालय के प्राचार्य मो शरीफ अंसारी, दिव्यांशु कुमार, ददन प्रसाद, सोनी सिंह, चंचल कुमारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सोनू कुमार रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here