अखिलेश ने संभाली लोजपा की कमान

0
1291

बक्सर खबरः मेरे द्वारा पार्टी के प्रति ईमानदारी, समर्पण, निःस्वार्थ सेवा व निष्ठा पूर्वक सेवा को देखते हुए एवं संगठन मजबूती की जो जिम्मेदारी मिली है। मुझे शनिवार को पुनः लोक जनशक्ति पार्टी बक्सर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जिस तरह पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास किया है। मैं उसे शत् प्रतिशत निर्वाह करते हुये संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने के लिये दिन रात एक कर दुंगा। यह युक्त बातें लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बक्सर खबर को फोन कर बताया। उन्होनें बताया कि शुक्रवार को पटना में हुयी हाई पावर कमिटी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी ,राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद चिराग पासवान जी, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस जी एवं शाहाबाद हाई पावर कमिटी अध्यक्ष सुनिल पानडेय जी कमिटी के सदस्य गण महताब आलम जी ,डी एन सिन्हा जी ,भुवनेश्वर पाठक जी मिलकर यह निर्णय लिया और मुझ पर विश्वास किया। इसके के लिए मैं प्रति आभार प्रकट करता हुं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here