बक्सर खबर : सरकारी उच्च विद्यालयों के बीच चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। विनु मांकण्ड के नाम पर आयोजित प्रतियोगिता में जिले की तीन टीमों के खिलाड़ी विजयी घोषित किए गए। जिनमें हाई स्कूल कठार को प्रथम, हाई स्कूल चौसा को द्वितीय एवं हाई स्कूल सोवां को तृतीय पुरस्कार मिला। किला मैदान में आयोजित समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची कुमारी अनुपम सिंह ने विजयी टीमों को ट्राफी प्रदान कर उनके हौसले को प्रोत्साहित किया।