छेरा नदी में डूबने से छात्र की मौत

0
727

बक्सर खबरः नदी में डूबने से छात्र का दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना रविवार सुबह 11:00 के लगभग सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के स्थानीय गांव में घटी। हाई स्कूल सोनवर्षा के नवीं का छात्र शिवम कुमार पांडेय उर्फ भोलू(14) पिता अभय पांडेय अपने सगे व चचेरे भाई बिटू व टोलू घर से खेलने के लिए निकला। परन्तु वह खेलने न जा छेरा नदी बाली में स्नान करने गया था। नहाने के क्रम में तेज धार में बह गया। डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने काफी खोज बिन किया गया। परन्तु नही मिला उसके बाद ग्रामीणों द्वारा सोनवर्षा ओपी प्रभारी को सुचना दिया गया। सूचना पा पहूंची अपने अस्तर से खोजबीन शुरू किया। चार घंटे बाद बाली फाल के नीचे मछली रोकने के लिए लगे चीलवन के पास शव बरामद हुआ। शव बरामदगी के साथ ही परिवार में कोहराम मच गया। पुष्टि करते हुये थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया। नावानगर बीडीओ अशोक कुमार द्वारा पारिवारिक लाभ के तहद 20 हजार रुपया दिया गय। तथा आपदा प्रबंध बिभाग को मुआबजा हेतू पत्र भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here