विधायक से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

0
6260

बक्सर खबर : सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए सोनू मिश्रा पिता जनार्दन मिश्रा ग्राम दुबौली, थाना सिकरौल से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसने जो बयान दिया है। वह यह साबित करता है कि वह निर्दोष है। सोनू ने बताया कि मेरे मोबाइल में वह फोन नंबर पहले से सेव था। पर नाम गलत था। चेक करने के लिए मैने फोन किया। फोन उठाने वाले ने कहा मैं विधायक बोल रहा हूं। मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैने कहा तु ही विधायक भइल बाड़। सामने से जवाब गाली में मिला। मुझे लगा विधायक भला इस तरह गाली देता है। मैं ने भी गाली दी। बात बस इतनी है। रंगदारी की बात गलत है। मैं डुमरांव अनुमंडल का ही रहने वाला हूं। विधायक जी को अच्छी तरह पहचानता हूं। वह मेरे लिए आदरणीय हैं। पुलिस उसकी बातों में उलझ गयी है। मामला विधायक का है। युवक निर्दोष प्रतीत हो रहा है। क्या किया जाए। वहीं दूसरी तरफ शिकायत करने के बाद विधायक ने मीडिया के सामने यह बयान दिया था कि यह किसी की शरारत है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अपने ही क्षेत्र के किसी युवक को वे क्यूं फसाएंगे। मामला इसी उधेड़बुन में है। फिलहाल युवक को नगर थाने की रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here