बक्सर खबर : जिलाधिकारी रमण कुमार पिछले कुछ सप्ताह से बाढ़ के कारण अत्यधिक व्यस्त थे। सोमवार को सुबह दस बजे जब वे समाहरणालय पहुंचे तो उन्होंने अपने कार्यालय का निरीक्षण किया। सभी विभागों का बारी-बारी अवलोकन करने के उपरान्त उन्होंने कुल 29 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया। इन सभी का एक दिन का वेतन उन्होंने काटने का निर्देश दिया। साथ ही स्थापना कार्यालय को निर्देश दिया कि वे सभी लोगों से इसका जवाब मांगे। हालाकि उस समय सुबह के दस बज रहे थे। डीएम के वापस अपने कक्ष में चले जाने के बाद बहुत से कर्मी दफ्तर पहुंच गए। लेकिन, समय से नहीं आने के कारण उन्हें अनुपस्थित करार दिया गया। इस क्रम में निलामपत्र व उर्दू कोषांग का कार्यालय बंद मिला।